चेन्नई। बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव से उठा चक्रवाती तूफान निवार (Nivar Cyclone) और तेज होता जा रहा है। खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम इलाके से उठा ये चक्रवात फिलहाल पुडुचेरी के पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में बताया जा रहा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Crime : महिला से उठाईगिरी, ऑपरेशन के पैसे ले उड़े शातिर
कल शाम को इसके तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों पर टकराने की संभावनाएं है। लिहाज़ा प्रशासन ने अभी से समुद्री किनारों पर अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है, साथ ही किनारों में बसी बस्तियों को खाली कराने का काम भी किया जा रहा है।
भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ “अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान निवार (Nivar Cyclone) और तेज होगा।
#NivarCyclone अभी चेन्नई से 50 किमी दक्षिण-पश्चिम में है और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और कल शाम तक कराईकल और ममल्लापुरम के बीच पुडुचेरी में लैंडफॉल होगा: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी #Delhi pic.twitter.com/rdFp1lUk4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार शाम 8 बजे के आसपास तमिलनाडु के कराईकल और पुदुचेरी के ममल्लापुरम तटों से टकराएगा। इस दौरान Nivar Cyclone की रफ़्तार 100-110 किमी प्रति घंटा होने की आशंका है।”
the situation in chennai #icai #NivarCyclone #CycloneAlert #ChennaiRain #India #cyclone #TamilNadu #rain #southindia #icaiexams #Nivar #NivarCycloneUpdate #NivarCycloneUpdateswithJayaplus #nivar #news #wind pic.twitter.com/ZsiLKL6SFF
— Princ santhu (@princsanthu10) November 24, 2020
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल Nivar Cyclone की रफ्तार 80-90 किमी प्रति घंटे होने की संभावना है, जो आज दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रही है। बुधवार को हवा के 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तूफ़ान चलने के साथ तेज़ बारिश की भी संभावनाएं है।
#WATCH: Visuals from Gandhi Beach in Puducherry as strong winds hit the region, sea turns rough. #NivarCyclone is very likely to cross Tamil Nadu & Puducherry coasts between Karaikal & Mamallapuram on the evening of 25th November, as per IMD. pic.twitter.com/hFXEBlpOXA
— ANI (@ANI) November 24, 2020