दिल्ली/ सदन में चल रही कार्यवाही के बीच यूपी गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन व राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बीच तीखी बहस हुई ।जिसके चलते राज्यसभा सत्र के बीच गर्मा गर्मी का माहौल हो गया ।
धरमजीत सिंह की रिपोर्ट पोजिटिव आने से जोगी बंगले मे बढ़ी…
दरअसल सदन की कार्रवाई के बीच किशन ने बालीवूड और ड्रग्स कनेक्शन पर सदन का ध्यान खींचने की कोशिश की जिसके बाद जया बच्चन ने पलटवार करते हुये कहा कि कुछ लोगो की नकरात्मक छवि के वजह से आप पुरी इंडस्ट्री की छवि खराब नही कर सकते आपको बता दे कि रवि किशन ने बालीवूड मे चल रहे ड्रग्स पार्टी जैसे मुद्दे मे अपने राय रखे थे जिसके जवाब मे जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि कुछ लोग जिkस थाली मे खाते है उसी मे छेद करते है।