spot_img

किसान महाकुंभ में बोले राजनाथ, महज 100 दिन में ही विकास पटरी पर लौट आया छत्तीसगढ़

HomeCHHATTISGARHकिसान महाकुंभ में बोले राजनाथ, महज 100 दिन में ही विकास पटरी...

 

रायपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को किसान महा कुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि, लंबे अरसे के बाद किसी सभा को संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता के सामने खड़ा हूं। मैं छत्तीसगढ़ के सभी किसानों का शीश झुकाकर वंदन स्वागत करता हूं। आपने विधानसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व प्यार दिया है। सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ काफी आगे जाएगा। महज 100 दिन में ही विकास पटरी पर लौट आया है, जो कि, पटरी से उतर गया था।

उन्होंने आगे कहा कि, पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। हमने छत्तीसगढ़ को बनाया है और संवारने का सामर्थ्य भी हम में है। जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद किया है और जिनके कारण छत्तीसगढ़ पिछड़ा था। लेकिन अब छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर लौट आया है। छत्तीसगढ़ की जनता मेहनतकश है और इसलिए छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहा जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे यहां की जनता के सामर्थ्य पर विश्वास है। किसान ही मिट्टी से सोना पैदा कर सकते हैं। गांव, गरीब, किसान, बेरोजगार, माताओं और बहनों के प्रति सम्मान की प्रतिबद्धता भाजपा की है। आज भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं। हम हर परिवार को छत और हर घर को नल जल मुहैया कराएंगे। पिछले पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को छला है पर छत्तीसगढ़ की जनता ने जागरूक होने का परिचय दिया और एक बार फिर भाजपा को अवसर दिया है।