कानपुर। आम्र्ड फोर्स (ARMED FORCE) के लिए अब नाइट विजन उपकरण उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में बनाए जाएंगे। उपकरण बनाए जा सके, इसलिए कानपुर के एमकेयू और फ्रांस के थेल्स ग्रुप के बीच में करार हुआ है। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह जानकारी दी है।
उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री सिद्वार्थ सिंह ने सोमवार को कहा, कि फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी थेल्स ग्रुप, कानपुर की एमकेयू के साथ मिलकर सशस्त्र बलों के लिए राज्य में ही ‘नाइट विजन उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग (ARMED FORCE) करेगी। इन नाइट विजन उपकरणों से सीमा में गश्त करने में आसानी मिलेगी। आधिकारिक बयान के मुताबिक यह परियोजना राज्य में विकसित किए जा रहे उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे का हिस्सा होगी।
भैयाजी ये भी देखे –Naxal News : नक्सलियों के डिप्टी कमांडर सोमडु वेट्टी का आत्मसमर्पण
सोमवार को कार्यालय का उद्धाटन
मंत्री सिद्धार्थ सिंह (ARMED FORCE) के पास निर्यात संवद्र्धन औश्र निवेश संवद्र्धन विभाग का प्रभार है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को उन्होंने नोएडा में थेल्स समूह की भारतीय यूनिट के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने समूह से उत्तर प्रदेश में लड़ाकू विमान के कलपुर्जे बनाने में भी निवेश करने का आग्रह किया और राज्य सरकार की ओर से हर मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार हाल के वर्षों में विदेशी निवेश को लेकर काफी सक्रिय है। उत्तर प्रदेश को विदेशों से 45हजार करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव मिला है।