spot_img

BHAIYAJI SPECIAL: दवा खाकर सिंहदेव ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ

HomeCHHATTISGARHBHAIYAJI SPECIAL: दवा खाकर सिंहदेव ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ

रायपुर। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री त्रिभुवन सिंहदेव (TS SINGH DEO) ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अवसर पर सोमवार को दवा खाकर सामूहिक दवा सेवन अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री (TS SINGH DEO) ने ऑनलाइन उद्धाटन के दौरान कहा, कि अभियान के तहत 23 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सरगुजा जिले के सभी विकासखंडों तथा सूरजपुर जिले के प्रेमनगर, रामानुजनगर और सूरजपुर विकासखंड में दो वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान एक वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बच्चों व किशोरों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजोल का भी सेवन कराया जाएगा।

निर्धारित मात्रा में दवा सेवन करना चाहिए

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव (TS SINGH DEO) ने कहा, कि फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी नागरिकों को निर्धारित मात्रा में इसकी दवा का सेवन करना चाहिए। ये दवाएं पूर्णत: सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से लडऩे के साथ ही हम अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 23 नवम्बर को शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। उसके बाद 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक मितानिनें और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी। अभियान के आखिरी चरण में 27 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दवा खाने से छूट गए लोगों के लिए मॉप-अप राउंड संचालित किया जाएगा।