spot_img

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

HomeNATIONALCOUNTRYपूर्व सीएम और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया...

दिल्ली / असम के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई (tarun gogoi) का गुवाहाटी में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता राव कर्मा की ने दी है। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है।

बताते चले की थोड़े देर पहले ही मुख्यमंत्री सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘तरुण गोगोई (tarun gogoi )की तबीयत बिगड़ने के कारण तरुण गोगोई दा और उनके परिवार के साथ रहने के लिए सारे कार्यक्रम रद्द कर डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी के लिए उड़ान भर रहा हूं । वह हमेशा मेरे लिए पिता की तरह रहे हैं । मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं ।

भैयाजी ये भी देखे –Naxal News : नक्सलियों के डिप्टी कमांडर सोमडु वेट्टी का आत्मसमर्पण

बता दे कि तरुण गोगोई (tarun gogoi)का रविवार को डाय​लिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है । ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए । असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके 84 साल के गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था । शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था ।गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।