spot_img

सदन में शराब पर हंगामा, रामपुकार ने पूछा बंद करेंगे क्या ? चौधरी बोले, हमने नहीं किया वादा…

HomeCHHATTISGARHसदन में शराब पर हंगामा, रामपुकार ने पूछा बंद करेंगे क्या ?...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शराब बिक्री, दुकानों का संचालन और शराब बंदी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बिच तीखी नोकझोक हुई। विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रदेश में संचालित प्लेसमेंट एजंसियों द्वारा देशी / विदेशी शराब दुकानों के संचालन में अनितमित्ता किए जाने के पर ध्यानाकर्षण लगाया था।

भैयाजी ये भी देखें : अयोध्या रवाना हुए रामभक्त…सीएम विष्णुदेव ने “आस्था स्पेशल” ट्रेन को दिखाई…

विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि “देशी विदेशी की लगभग 700 दुकानें तैनात है। तमाम एजेंसिया नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है। ये सभी एजेंसिया अमानत में खयानत कर रही है इसमें अधिकारी ही नहीं प्लेसमेंट एजेंसिया भी बेलगाम है। प्लेसमेंट एजेंसी और अधिकारी बेखौफ होकर शराब की दुकानें चला रहे है।”

जिसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि “यह कहना सही नहीं है कि 700 दुकानें संचालित नहीं है बल्कि 672 दुकानें संचालित है। यह कहना सही है कि इनके संचालन के लिए सरकार ने दिशा निर्देश दिए है। सभी मदिरा दुकानों में ऑडिट कर कुल बिक्री राशि का हिसाब किया जाता है।

यह कहना सही नहीं है कि कांकेर के दो दुकानों में चोरी हुई है इसका अकड़ा अलग है। जिसकी रिपोर्ट भी नजदीकी थाने में कराई जा चुकी है। छत्तीसगढ़ स्टेट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोष की राशि एडवांस में ही जमा कर दी जाती है। अब तक कोषालय में कोई रकम जमा ही नही हुआ है यह कहना सही नहीं है।”

जिसके बाद धर्मजीत सिंह ने कहा इसी विधानसभा में लिखित में उत्तर है कि 2800 करोड़ रुपए का अब तक कोई हिसाब ही नही है। आपके जवाब से तो ऐसा लग रहा है की ये जो 2500 करोड़ रु का केस है वह गलत है। 2800 करोड़ रुपे चिल्लहर खर्च के लिए रखा भी नही जा सकता जितनी दुकानें अपने बताई उन दुकानों का संचालन कौन करता है कैसे करता है।

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा स्टेट मार्केट कॉरपोरेशन को ही माना जाएगा टेक्निकली इसे taranperent टेंडर प्रोसेस के जरिए कार्य किया जा रहा है ताकि हेल्दी कार्य हो सकते ट्रांसपेरेंसी हो सके। विधायक धरमजीत सिंह ने कहा पर दुकानें तो प्लेसमेंट एजंसीया ही चला रही है इनकी मॉनिटरिंग के लिए कौन से अधिकारी है अब तक इसमें कितने सिखाते प्रदान की गई है।

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, कई तरह की बाते हमें भी सुनने को मिलती रहती थी प्लेसमेंट एजंसियों के नाम पर कोई गड़बड़ी नहीं होगी प्रांसपेरेंट तरीके से सभी एकांसिया अपना कार्य करेंगी। धरमजीत सिंह ने कहा, प्लेसमेंट एजंसियों के लोग इतने स्पेशलिस्ट थे कि झारखंड में भी ये अपनी ट्रेनिंग देने चले गए थे

तो क्या आप सभी को बदल कर नई प्लेसमेंट एजंसियों को नियुक्त करेंगे क्या ? ओपी चौधरी ने जवाब देते हुए कहा, इसी महीने उनके पेमेंट में एडजस्ट करेंगे ताकि उनकी वसूली सुनिश्चित हो जाए साथ ही अब नए युवाओं और एजुकेटेड लोगो को ही प्लेसमेंट एजंसियों के जरिए शामिल किया जाएगा।

दारु बंद करने की कोई योजना

रामकुमार विधायक ने पूछा, इस सरकार में दारू बंद करने की कोई योजना है क्या ? मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, पिछली सरकार ने जन घोषणा पत्र में वादा किया था हाथ में गंगाजल हाथ में लेकर शराब बंदी का वादा किया था हमने ऐसा कोई वादा नहीं किया था लेकिन अवैध दारू बिक्री पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा हमने कभी गंगाजल हाथ में लेकर शराब बंदी का कोई वादा किया ही नहीं था।