spot_img

साहू ने खाद्य मंत्री से पूछा सूबे में कितने बी.पी.एल. तथा ए. पी. एल. राशन कार्ड ?

HomeCHHATTISGARHसाहू ने खाद्य मंत्री से पूछा सूबे में कितने बी.पी.एल. तथा ए....

रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग के राशन कार्ड से जुड़ा मामला उठाया गया। रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने खाद्य मंत्री दयालदास बघेल से पूछा क्या खाद्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि “प्रदेश में दिसंबर, 2018 की स्थिति में कितने बी.पी.एल. तथा ए. पी. एल. कार्ड धारक थे, जिलेवार जानकारी देवें ?”

भैयाजी ये भी देखें : महतारी वंदन योजना : प्रदेश में अब तक 51 लाख से…

जिसके जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि “प्रदेश में दिसंबर 2018 की स्थिति में 1464855 अन्त्योदय राशनकार्ड, 4260937 प्राथमिकता राशनकार्ड, 55436 एकल निराश्रित राशनकार्ड, 10630 निःशक्जन जन राशनकार्ड एवं 7277 अन्नपूर्णा राशनकार्ड प्रचलित थे। एपीएल राशनकार्ड प्रचलति नहीं थे। मंत्री बघेल ने लिखित जवाब में जिले वार आंकड़ें भी दिए…