spot_img

पांच मार्च से शुरू होंगी RSU की परीक्षा, एक लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल…

HomeCHHATTISGARHपांच मार्च से शुरू होंगी RSU की परीक्षा, एक लाख से ज़्यादा...

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (RSU) की वार्षिक परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। इसके लिए रविवि ने समय-सारिणी जारी कर दी है। पांच मार्च से बीए, बीकाम, बीएससी, बीसीए की परीक्षाएं दो पालियों में शुरू हो रही है। वहीं एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए इतिहास समेत अन्य पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में शुरू होंगी।

भैयाजी ये भी देखें : आरंग में 75 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम बोले, युवा…

पहली बार विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में हो रही हैं। पहली पाली सुबह आठ बजे से और दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शुरू होगी, इससे पहले परीक्षाएं तीन पालियों में होती थीं। जारी समय सारिणी के मुताबिक बीए, बीकाम, बीएससी की द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी।

विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगवाए गए थे। इस बार लगभग एक लाख 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।

विश्वविद्यालय (RSU) की तरफ से जारी समय-सारिणी के अनुसार बीए, बीएससी की परीक्षाएं सबसे ज्यादा दिनों तक चलेंगी। बीए की परीक्षा पांच मार्च से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी। बीएससी का पेपर पांच मार्च से शुरू होकर 15 मई तक होगा।

अन्य परीक्षा बीकाम पांच मार्च से 29 अप्रैल, बीसीए की परीक्षाएं पांच मार्च से 25 अप्रैल तक होंगी। बीए, बीएससी की परीक्षाएं दो महीने से ज्यादा दिनों तक चलेंगी। एमए हिंदी 15 अप्रैल से आठ मई तक, एमए अंग्रेजी 10 अप्रैल से एक मई तक, एमए राजनीति विज्ञान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होंगी। इसी तरह एमए इतिहास 15 अप्रैल से सात मई तक, एमए अर्थशास्त्र 10 अप्रैल से एक मई तक और एमकाम 15 अप्रैल से 18 मई तक होगी।

RSU में 20 फरवरी को होगा 27वां दीक्षांत

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह 20 फरवरी मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभागार में होगा। समारोह में सत्र 2022 – 2023 की विभिन्न परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने

भैयाजी ये भी देखें : सदन में गूंजा रायपुर स्मार्ट सिटी के कामों में गड़बड़ी का…

वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से अलंकृत किया जाएगा। इस बार दीक्षांत समारोह में 160 गोल्ड मेडल, 80 पीएचडी शोधार्थी तथा 14,155 स्नातकोत्तर और 25,209 स्नातक छात्रों को उपाधि दी जाएगी।