spot_img

अवैध धान खपाने की थी तैयारी, SDM ने की कार्यवाही…26 क्विंटल ज़ब्त

HomeCHHATTISGARHअवैध धान खपाने की थी तैयारी, SDM ने की कार्यवाही...26 क्विंटल ज़ब्त

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अवैधन धान को लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है। इसके साथ ही गाड़ियों की चेकिंग कर भी अवैधन धान की खेप को रोका जा रहा है। इसी क्रम में बिलाईगढ़ SDM डॉ स्निग्धा तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक गाडी की तलाशी के दौरान अवैध धान की खेप को जब्त किया है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : महासमुंद में तीन करोड़ 80 लाख के नकली…

जानकारी के अनुसार 65 बोरी बरदाना से भरे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एई 5174 को पुरगांव के पास जप्त किया गया है। जिसका वजन 26.65 क्विंटल है। पूछताछ में मल्दी निवासी सत्यनारायण साहू ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। भटगांव मंडी में इस धान से भरे वाहन को अभिरक्षा में रखा गया है। इस जांच में स्थल पर तहसीलदार कमलेश सिदार, खाद्य निरीक्षक और मंडी निरीक्षक उपस्थित थे।