रायपुर। रायपुर के ऐतिहासिक टाउन हाल के प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने उनके निर्वाण दिवस दिनांक 30 जनवरी 2024 मंगलवार को सुबह 10ः30 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में ये आयोजन होने जा रहा है।
भैयाजी ये भी देखें : “परीक्षा पे चर्चा” : पीएम मोदी के साथ बैठीं सुकमा की…
इसके साथ ही सभा स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा रखी गयी है, जिसमें विद्वान धर्मावलम्बियों द्वारा पवित्र धर्म ग्रंथों का पठन किया जाता है। शहीद दिवस पर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा दो मिनट की सामूहिक मौन श्रद्धांजलि 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दी जाती है।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी से संबंधित मूर्ति स्थल में नियत दिवस को प्रतिमा स्थल का संधारण और प्रतिमा सहित उसके आसपास के क्षेत्र की विशेष सफाई, प्रतिमा की पुष्प सज्जा सहित आवश्यकता के अनुसार पेयजल की व्यवस्था रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम के सम्बंधित जोन क्रमांक 4 के सहयोग से की जायेगी।
बंद रहेंगी मांस बिक्री
रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के
भैयाजी ये भी देखें : ISSF में भारत के रिदम सांगवान और उज्जवल ने जीता पहला स्वर्ण
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त कर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।