spot_img

छत्तीसगढ़ : रेलवे स्टेशन में बेपटरी हुआ मालगाड़ी का इंजन, तीन ट्रैक प्रभावित

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ : रेलवे स्टेशन में बेपटरी हुआ मालगाड़ी का इंजन, तीन ट्रैक...

 

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में एक मालगाड़ी का इंजन डिटेल हो गया है, जिसकी वजह से यात्री गाड़ियों के परिचालन में दिक्कतें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी का इंजन डिरेल हो गया, जिससे ट्रैक एक ट्रक दो और ट्रैक तीन तीनों ही प्रभावित हुए है। बीतें 15 दिनों में यह दूसरा मामला है जब रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 15 दिनों में दूसरी दफा यहां हादसा हुआ है।

दरअसल दल्ली राजहरा माइंस से आयरनओर परिवहन करने वाली मालगाड़ी का इंजन देर रात बेपटरी हो गया था। इस हादसे की शुरुवाती वजह स्टेशन मास्टर ने सिग्नल देने में तकनीकी खामी बताई है। वही इस घटना की वजह से इस रूट की रेल लाइन पर यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे का पूरा अमला रेल यातायात को सुगम करने की तैयारी में जुटा हुआ है।

यात्रियों को हो रही परेशानी

इधर इस हादसे की वजह से अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को भी काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म में ना रूक कर ट्रेक क्रमांक 4 में रुकी। इसके लिए सारे यात्रियों को ट्रैक नंबर चार पर जाना पड़ा।