spot_img

अमृतसर के सीमावर्ती गांव में बीएसएफ ने बरामद किया हेरोइन का पैकेट बंधा ड्रोन

HomeNATIONALअमृतसर के सीमावर्ती गांव में बीएसएफ ने बरामद किया हेरोइन ...

दिल्ली। पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से ड्रोन की घुसपैठ का सिलसिला लगातार बना हुआ है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार दोपहर अमृतसर के एक सीमावर्ती गांव में खेत में पड़ा चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया। इससे लगभग 470 ग्राम हेरोइन का पैकेट बंधा था। बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर सीमा प्रहरियों ने पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान दोपहर करीब पौने एक बजे अमृतसर के धनोए खुर्द गांव में सीमा पर तारबंदी के निकट स्थित एक खेत में लावारिश पड़ा ड्रोन बरामद किया। इससे पीले रंग की टेप से लिपटा एक पैकेट बंधा हुआ था। इसे खोलने पर अंदर लगभग 470 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़ा गया ड्रोन चीन निर्मित डीजेआई मैविक-3 क्लासिक क्वाडकॉप्टर है। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि इसके फ्लाइंग डाटा जुटाए जा सकें।