spot_img

घर बैठे नौकरी देने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिस ने शुरु की जांच

HomeCHHATTISGARHघर बैठे नौकरी देने के नाम पर ठगे डेढ़ लाख से ज्यादा...

रायपुर। घर बैठे नौकरी करके मोटा धन कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक युवक को झांसे में ले लिया। आरोपियों ने उससे धीरे-धीरे करके पेड टास्क के नाम पर एक लाख 73 हजार 722 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

खरोरा थाने में ग्राम परसदा खरोरा निवासी मनोज कुमार यादव (27) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। 18 नवंबर को टेलीग्राम आइडी पर घर बैठे नौकरी के आफर का मैसेज आया। इसमें बताया कि घर बैठे काम करने पर अच्छी आय होगी। आरोपितों ने युवक को आनलाइन टास्क के बारे में जानकारी दी और टेलीग्राम के ग्रुप से जोड़ दिया।

शुरुआत में मिले आनलाइन टास्क को मनोज ने पूरा कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पेड टास्क बताकर धीरे-धीरे विभिन्न बैंक खातों में एक लाख 73 हजार 722 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी आरोपित और पैसे भेजने के लिए दबाव बनाने लगे, तब पता चला कि ये लोग नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।