spot_img

स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित, छग ड्राइवर महासंगठन ने काम पर लौटने की अपील की

HomeCHHATTISGARHस्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित, छग ड्राइवर महासंगठन ने काम पर लौटने की...

रायपुर। छग ड्राइवर महासंगठन ने 10 जनवरी को होने वाले आंदोलन स्टेरिंग छोड़ अभियान को निरस्त कर दिय़ा है।

छग ड्राइवर महासंगठन के अध्यक्ष प्रीतम ने विज्ञप्ति जारी कर सभी ड्राइवरों को काम पर लौटने की अपील की है। जारी अपील में ड्राइवर महासंगठन ने कहा कि काम पर लौटने वाले ड्राइवरों को रोकने और प्रताड़ित करने वालों को महासंगठन किसी प्रकार का कानूनी सहयोग नहीं देगी। वो इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।

छग महासंगठन ने सभी ड्राइवरों को स्टेरिंग छोड़ अभियान स्थगित करने की जानकारी उचित माध्यमों से भेज दी है। वो शीघ्र अपने काम में लोटे। छग ड्राइवर महासंगठन के संगठन सचिव ने इस बाबत लिखित जानकारी कलेक्टर और प्रशासन को दे दी है।