रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना ज़ारी कर दी गई है। ये बजट सत्र 1 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 20 बैठक के होगी। जिसमें बजट पेश होने के साथ ही तमाम तरह के विधि विधाई कार्य किए जाएंगे। बजट सत्र में 5 फरवरी को सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा, उसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन किया जाएगा। इसके बाद बजट सत्र की आगामी कार्यवाही चलेगी।
भैयाजी ये भी देखें : Video : अब “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पर निकलेंगे राहुल, छत्तीसगढ़…
ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री के रूप में ओ पी चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार की ओर से ओपी चौधरी विधानसभा में सरकार का बजट पेश करेंगे। विष्णु देव की सरकार का यह पहला बजट होगा, जिसमें मोदी की गारंटी पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो सकती है। इस लिहाज़ से से यह बजट सत्र सरकार और प्रदेश की जनता दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।