spot_img

शपथ लेने के बाद बोले बृजमोहन, मोदी की गारंटी को पूरी करने की गारंटी हमारी

HomeCHHATTISGARHशपथ लेने के बाद बोले बृजमोहन, मोदी की गारंटी को पूरी करने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार हो गया है। वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत नौ विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

भैयाजी ये भी देखें : Breaking : मंत्रालय पहुंचे सभी नए मंत्री, मुख्यमंत्री साय से की…

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने आठवीं बार विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल समेत सभी मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और छत्तीसगढ़ की जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि “आपके प्यार और स्नेह के बदौलत ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा । पूरी लगन और ईमानदारी के साथ अपना काम करूंगा। कोई भी काम ऐसा नहीं करेंगे जिससे रायपुर और छत्तीसगढ़ की जनता का सर झुके।”

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि “चुनावी वादों और मोदी की गारंटी को पूरी करने की गारंटी हमारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को विकासशील से विकसित बनाने पर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में गुंडों माफियाओं, अपराधियों, अवैध कब्जाधारियों का राज खत्म होगा और न्याय का राज शुरू होगा। यहां रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ को देश में नंबर वन बनाना ही उनका लक्ष्य रहेगा।”

पांचवी बार मंत्री बने बृजमोहन

बृजमोहन अग्रवाल 1990 में पहली बार विधायक चुने गए थे। उसके बाद से वो लगातार चुनाव जीतते चले आ रहे है। अपने इस आठवें चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 67,719 मतों से हराकर छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी विजय हासिल की थी।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : बालोद बस हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों…

राजनीतिक जीवन में यह पांचवा मौका है जब बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री बनाया गया है। 1990 में पहली बार मध्य प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा की सरकार में मंत्री बनाया गया था। उसके बाद 2003, 2008 और 2013 में भी छत्तीसगढ़ में रमनसिंह सरकार में भी मंत्री रह चुके है।