spot_img

दंतेवाड़ा में दो नाबालिक समेत 9 नक्सली गिरफ़्तार, कई घटनाओं को दिया है अंजाम

HomeCHHATTISGARHBASTARदंतेवाड़ा में दो नाबालिक समेत 9 नक्सली गिरफ़्तार, कई घटनाओं को दिया...

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में आगजनी की वारदात को अंजाम देने नौ नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में से एक विधि से संघर्षरत बालक बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए इन माओवादियों से तागड़ी पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने उन्होंने कई अहम खुलासे किए, अब पूछताछ और बयानों के आधार पर पुलिस कई महत्वपूर्ण मामलों में जल्द ही खुलासा कर सकती है।

भैयाजी ये भी देखें : भाजपा में मुख्यंत्री का नाम तय, कल पर्यवेक्षक लेंगे विधायक दल…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ एरिया कमेटी एलओएस कमाडर सोनू के साथ 20 से 25 माओवादियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी माओवादी मुंडेर की जंगलों की ओर भागे थे। पकड़े गए माओवादियों से पुलिस की पूछताछ के बाद कई सारे खुलासे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सात माओवादियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।