spot_img

विधानसभा का विघटन, पूर्व विधायक खाली करेंगे आवास…अकबर ने खाली किया बंगला

HomeCHHATTISGARHविधानसभा का विघटन, पूर्व विधायक खाली करेंगे आवास...अकबर ने खाली किया बंगला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचम विधानसभा का कार्यकाल खत्‍म हो गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। कार्यकाल की समाप्ति के बाद साल 2018 में हुए चुनाव में निर्वाचित हुए सभी विधायकों की विधायकी खत्‍म हो गई है। वहीं इन विधायकों में से जो इस बार चुनाव नहीं जीत पाए है,

भैयाजी ये भी देखें : इस्तीफ़े के बाद बोले साव, संसद की साधना का लाभ छत्तीसगढ़…

या फिर जिन्हे टिकट नहीं मिली है ऐसे विधायक अब पूर्व विधायक की श्रेणी में आ गए है। कार्यकाल ख़त्म होने के साथ ही उन्‍हें दी जा रही सभी शासकीय सुविधाएं भी समाप्‍त कर दी गई है। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय ने हारने वाले और जो चुनाव नहीं लाडे है ऐसे सभी विधायकों को विधायक आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।

सिविल लाइन स्थिति मंत्रियों के आवास भी खाली होने शुरू हो गए हैं। वहीं मंत्री मोहम्‍मद अकबर ने सबसे पहले अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। हालांकि कुछ पूर्व मंत्री अभी बंगाला खाली करने के मूड में नहीं है, इस वजह से उन्‍होंने बंगले के बाहर पूर्व मंत्री लिखा दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : Video : भाजपा की बैठक शुरू, जगत प्रसाद नड्डा कर रहे…

गौरतलब है कि 3 दिसंबर को परिणाम आने के बाद भूपेश बघेल ने मुख्‍यमंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया था। जिसके बाद वे राज्‍य के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। बघेल के इ‍स्‍तीफा के दूसरे दिन विधानसभा के विघटन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।