spot_img

भाजपा का अभेद किला बरक़रार, रिकार्ड बड़ी जीत और आठवीं बार विधायक बने “बृजमोहन”

HomeCHHATTISGARHभाजपा का अभेद किला बरक़रार, रिकार्ड बड़ी जीत और आठवीं बार विधायक...

 

रायपुर। रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पूरे छत्तीसगढ़ में जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में 67,851 वोटों से जीत हासिल की है, जो इस चुनाव के साथ ही साथ प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

पिछले तीन चुनाव के समीकरण देखें तो तीनों बार भाजपा के टिकट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जीत दर्ज की है। साल 2008 में 24,939, साल 2013 में 34,799 और 2018 में अग्रवाल के जीत का अंतर 17,496 वोटों का था।

साल 2018 के चुनाव परिणाम के अनुसार इस सीट में कुल मतदाता 2 लाख 38 हजार 780 हैं, लेकिन 2018 में यहां 1 लाख 47 हजार 228 लोगों ने मतदान किया था, यानी 61 फीसदी मतदाता ही मतदान करने पहुंचे थे। इसमें से बृजमोहन अग्रवाल को सबसे ज्यादा 77 हजार 589 वोट यानी 52.70 फीसदी वोट मिले थे।