spot_img

इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, पीएम, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

HomeCHHATTISGARHइंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, पीएम, राज्यपाल और सीएम ने...

रायपुर। आज रानी लक्ष्मीबाई और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की जयंती पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया है।

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। उनकी शौर्यगाथा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने लिखा “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर नमन।”

इधर प्रदेश की राज्यपाल अनुसईया उइके ने भी इन दोनों महान विभूतियों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए है। अनुसईया उइके ने रानीलक्ष्मी बाई को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती सादर नमन।”

उइके ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को नमन करते हुए कहा ” देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती #इन्दिरा_गांधी जी की जयंती पर सादर नमन।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी लक्ष्मीबाई को याद किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर सादर नमन। अपने शौर्य और वीरता से उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का साहसपूर्वक विरोध करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उनका अदम्य साहस और शौर्य आज भी प्रेरणा देता है।”

भैयाजी ये भी पढ़े : इंदिरा गांधी को राहुल ने किया याद, बोले प्यारी दादी की सिखाई हुई बात निरंतर याद                 

इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) को नमन करते हुए सीएम भूपेश ने लिखा “आयरन लेडी, देशहित में कड़े फैसले लेने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।”