रायपुर। बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने सीधे लिखा कि ” एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व “चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए।” दरअसल मायावती ने एक कथित तौर पर फ़र्ज़ी वीडियों के संबंध में ये ट्वीट किए है। एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर उन्होंने अपनी बात रखी है।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोशिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने योगेश अग्रवाल
मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा “एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।”
1. एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।
— Mayawati (@Mayawati) November 16, 2023
इसके बाद दूसरे नंबर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा “कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।”
2. कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।
— Mayawati (@Mayawati) November 16, 2023
इस मामलें में तीसरे और आखरी ट्वीट पर उन्होंने कहा कि “अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।”
3. अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।
— Mayawati (@Mayawati) November 16, 2023