spot_img

छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोशिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने योगेश अग्रवाल

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोशिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने योगेश अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोशिएशन में एक बहार फिर योगेश अग्रवाल बतौर अध्यक्ष अपनी भूमिका निभाएंगे। योगेश इस बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। सूबे के तमाम मिल संचालकों और एसोशिएशन के सदस्यों ने योगेश अग्रवाल के नाम पर एक स्वर में हामी भरी है।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ की 70 सीटों में वोटिंग कल, मतदान सामग्री लेकर बूथ…

दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन का 26 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख मुक़र्रर की गई थी। अध्यक्ष पद के लिए योगेश अग्रवाल सहित देवेंद्र भृगु और परमानंद जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसके बाद नामवापसी के प्रक्रिया में योगेश अग्रवाल के समर्थन में दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेकर योगेश अग्रवाल को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

जिसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोशिएशन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप अग्रवाल ने योगेश अग्रवाल को निर्विरोध बताते हुए अध्यक्ष घोषित कर दिया। योगेश के अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें सूबे के तमाम जिलों से मिल संचालक बधाई दे रहे है।

भैयाजी ये भी देखें : Weather Update : छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड, रात और सुबह…

गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल प्रदेश एसोसिएशन के 18 वर्षों तक लगातार 2000-2018 तक अध्यक्ष रहे। वर्तमान में योगेश अग्रवाल सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट ऑल इंडिया राइस मिलर एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सीने एसोसिएशन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, कवि संगम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन संरक्षक हैं।