spot_img

सीएम भूपेश का बड़ा बयान, भाजपा राजभवन के ज़रिए सब कुछ कंट्रोल करना चाहती है

HomeCHHATTISGARHसीएम भूपेश का बड़ा बयान, भाजपा राजभवन के ज़रिए सब कुछ कंट्रोल...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक को राजभवन में रोके जाने को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “ये प्रजातंत्र के लिए नुकसानदायक है।”

भैयाजी ये भी देखें : नक्सलियों ने ली भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की ज़िम्मेदारी,…

सीएम भूपेश से जब विधेयक को रोकने पर चीफ जस्टिस की टिपण्णी से जुड़ा एक सवाल किया गया था। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि “विधेयक को रोकने पर चीफ जस्टिस ने जो टिप्पणी की है वो बहुत गंभीर है।

पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन बिल अटके पड़े है।ये राजभवन में अटका हुआ है, भारतीय जनता पार्टी राज्यपाल राजभवन के माध्यम से सब कुछ कंट्रोल करना चाहती है, ये प्रजातंत्र के लिए नुकसानदायक है।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान कई मुद्दों में बात की। उन्होंने कहा कि आज बिंद्रानवागढ़, राजिम, नगरी, सिहावा, उसके बाद धमतरी कुरुद विधानसभा का दौरा है। कल सभी विधानसभा में लोगों में जबरदस्त उत्साह था, सभी लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठे है।

शाह की बातों का भरोसा नहीं करना चाहिए

सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह द्वारा रोड शो में दिए बयान को लेकर कहा कि विष्णुदेव साय आदिवासी नेता है, उसको आदिवासी दिवस के दिन पद से मुक्त किये थे, उनका कद उसी दिन जीरो कर दिए थे। ऐसे में इनकी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

भैयाजी ये भी देखें : रिकार्ड : जिला अस्पताल में एक दिन में 25 ऑपरेशन, 23…

उन्होंने आगे कहा कि “अमित शाह ने कहा नगरनार नहीं बेचेंगें इसकी क्या गारंटी है ? नगरनार बेचने वाली सूची में है, ये सब चुनाव के लिए जुमलेबाजी है, और BJP में जुमले बाज लोग है। इनकी बातों पर छत्तीसगढ़ की जनता विश्वास नहीं करती है।