दुर्ग। जिला अस्पताल दुर्ग का स्त्री रोग विभाग नयी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। इसी क्रम में 9 नवंबर को जिला चिकित्सालय दुर्ग के स्त्री रोग विभाग के मेजर ओटी में कुल 25 मेजर सर्जरी की गई। इसमें 23 गर्भवती महिलओं को आपरेशन कर प्रसव कराया गया तथा 2 गर्भाशय का आपरेशन किया गया है।
भैयाजी ये भी देखें : नक्सलियों ने ली भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की ज़िम्मेदारी,…
समस्त आपरेशन डॉ संजय वालवेन्द्रे निःश्चेतना विशेषज्ञ एवं प्रभारी अधिकारी ओटी, डॉ बी.आर.साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ स्मिता स्त्री रोग विशेषज्ञ,, डॉ पूजा वर्मा पटेल निःश्चेतना विशेषज्ञ एवं गयानिक ओटी में कार्यरत स्टॉफ नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के टीम द्वारा संपादित कर एक नयी उपलब्धि हासिल की है।
भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान, इन 9…
डॉ ए.के साहू सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा सभी विशेषज्ञ तथा नर्सिग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके द्वारा नये कीर्तिमान स्थापित कर एक दिन में 25 मेजर आपरेशन करने के लिये प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया गया है।