सक्ती। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने सूबे के सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा के हसौद में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरक्षण के मामले में कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही अपने निशाने पर लिया। मायावती ने सभा के दौरान लोगों से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
भैयाजी ये भी देखें : पैसे के लिए सरकारी दफ़्तर भटक रहे राइस मिलर्स, एक ब्रेन…
मायावती ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में सहयोगी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिलकर आदिवासी और गैर आदिवासी सीटों पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए लंबा समय बीत गया है।
देश और प्रदेश में विभिन्न पार्टियों की सरकारें रही, लेकिन इन दौरान सर्वसमाज, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्प संख्यकों के साथ-साथ गरीबों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और अन्य मेहनतकशों का विकास और उत्थान नहीं हो सका है। सरकार की नीतियों को और आजमाने की जरूरत है।
मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “जातीय जनगणना की बात कहने वालों ने मंडल कमीशन को लागू नहीं किया। वीपी सिंह ने अपनी सरकार में बसपा को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण पद देने की बात कही थी, लेकिन हमने मंत्रालय की बजाए मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने और भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।
भैयाजी ये भी देखें : सीएम के सलाहकार वर्मा का बड़ा आरोप, ED भाजपा का जासूस…ध्यान…
उन्होंने हमारी दोनों मांगों को मान लिया। अति पिछड़े वर्ग के लोगों के मंडल कमीशन के तहत आरक्षण की सुविधा कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि बसपा के अथक प्रयास से केंद्र में रही वीपी सिंह की सरकार ने यह सुविधा दी।