spot_img

TMC सांसद की संसद सदस्यता होगी समाप्त? लोकसभा आचार समिति की बैठक आज

HomeNATIONALTMC सांसद की संसद सदस्यता होगी समाप्त? लोकसभा आचार समिति की बैठक...

दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।

वहीं, अब लोकसभा की आचार समिति गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोप पर एक मसौदा रिपोर्ट अपनाने के लिए बैठक करेगी। वहीं, इस बीच ये संकेत भी सामने आ रहे हैं कि पैनल उनके खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपना सकता है।

आज होगी LS समिति की बैठक

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क किया था और उन पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।

समिति कर सकती है सिफारिश

सूत्रों ने कहा कि समिति द्वारा अपनी कार्यवाही के दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों के आचरण पर अपनी नाखुशी को रेखांकित करने और सदन को अपनी सिफारिशों में इसका उल्लेख करने की भी उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि समिति बसपा सदस्य दानिश अली के खिलाफ सिफारिश कर सकती है, जिन्होंने मोइत्रा से सोनकर के “अशोभनीय और व्यक्तिगत” सवालों पर सबसे जोरदार हमला बोला था।