दुर्ग। भिलाई में एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है। बताते है कि गिरफ़्तार आतंकी के तार ISIS से जुड़े है। संदिग्ध आतंकी की शिनाख़्त वजाहिद्दीन इदरीस के नाम पर हुई है। ये पूरी कार्यवाही उत्तरप्रदेश पुलिस ने दुर्ग पुलिस के साथ मिलकर की है।
भैयाजी ये भी देखें : बुलेट पर बैलेट भारी…बस्तर में जमकर मतदान, 20 सीटों पर 76.47…
मिली जानकारी के मुताबिक वजाहिद्दीन इदरीस उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के फिरदौस नगर का रहने वाला है। वजाहिद्दीन के खिलाफ धारा 121(A), 122, 13, 18, 18, (B), 38 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 एटीएस थाना लखनऊ में मामला दर्ज है। यूपी के पुलिस अफसरों ने ये भी कहा कि वजाहिद्दीन के तार ISISI संगठन से जुड़ें है, ये बीते सालभर से भिलाई के स्मृति नगर में छुपकर रह था।
भैयाजी ये भी देखें : कर्मचारियों को 46 फीसदी DA, CM भूपेश ने निर्वाचन आयोग से…
यहां से वो आना जाना ही किया करता था। आरोपी ने पकड़े जाने के बाद बताया कि एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाता भी था। उसने ये भी कहा कि वह परिवार में ही एक बहन की शादी के सिलसिले में भिलाई आया हुआ था।