spot_img

अब तक 59 फीसदी मतदान, पहले चरण में 10 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त

HomeCHHATTISGARHअब तक 59 फीसदी मतदान, पहले चरण में 10 विधानसभा सीटों पर...


रायपुर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के 20 सीटों में 3 बजे तक 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें मोहला मानपुर विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 73 फीसदी मतदान हुआ है। वही बीजापुर में केवल 30 प्रतिशत ही मतदान दर्ज़ किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : कांकेर जिले में मतदान के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़, आधे घंटे चली…

इधर प्रथम चरण छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के 20 विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर मतदान समाप्त हो चूका है। वही 10 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा। दरअसल पहले चरण की 20 सीटों के लिए दो अलग-अलग समय में वोटिंग शुरू की गई थी। 10-10 सीटों में अलग-अलग समय निर्धारित किया गया था। इनमें 10 सीटों में मतदान समाप्ती हो चुकी है। इन 10 सीटों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का समय तय किया गया था।

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से सुबह 7 बजे मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। यहाँ 3 बजे तक मतदान किया गया। हालांकि केंद्र के भीतर रहने वाले वोटर्स को मतदान करने दिया जा रहा है। वहीं पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल है।

भैयाजी ये भी देखें : कांकेर में बना देश का पहला “रेनबो मतदान केंद्र” जमकर हो…

राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 उम्मीदवार है।