रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना चुनावी एंथम लॉन्च किया है। बीजेपी ने इसे छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी 3 भाषाओं में बनाया है। लांचिंग के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर आक्रोश हैं, विकास कार्य शून्य हो गए हैं, जब हमारी सरकार थी सरगुजा में अनुसूचित जनजाति के नौजवानों को प्रथमिकता देकर शिक्षा देते थे, कांग्रेस के आने के बाद वो भी बंद हो गयी।”
भैयाजी ये भी देखें : देवेंद्र के गजनी वाले बयान पर प्रमोद का जवाब, कहा-ये छत्तीसगढ़ियों…
उन्होंने कहा कि “हमारे समय में नक्सलवाद सिकुड़ रहा था जो एक बार फिर बीच में आ गया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से बदनाम हो चुका हैं। 20 लाख से ज्यादा युवा निराशा में डूब गए है। युवाओं को लगता है हमारा भविष्य कांग्रेस के राज में सुरक्षित नही हैं।”
भैयाजी ये भी देखें : Big Breaking : भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज, माथुर ने…
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए तैयार हैं, लोग चुनाव का इंतेज़ार कर रहे हैं। जो रायपुर BJP के 15 सालों में महानगर का स्वरूप ले रहा था, लोग आते थे तो कहते हैं रायपुर बदल चुका है। आज रायपुर गड्ढापुर, चाकुपुर हो गया हैं, 2003 में एक वातावरण बना था, कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज वैसा ही वातावरण निर्मित हो गया है।