spot_img

महासमुंद में ज़प्त हुई एक करोड़ की साड़ियां…दुर्ग में लाखों की चादर बरामद

HomeCHHATTISGARHमहासमुंद में ज़प्त हुई एक करोड़ की साड़ियां...दुर्ग में लाखों की चादर...

रायपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस पूरी मुस्तैदी से गाड़ियों की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। वोटर्स को लुभाने तमाम राजनैतिक दल साड़ियां, चादर, कम्बल, छतरी, टार्च जैसे तमाम तोहफे देने की जुगत में रहते है। ऐसे में इन्हे रोकने के लिए आयोग और पुलिस की टीम काम कर रही है।

भैयाजी ये भी देखें : मुख्यमंत्री भूपेश ने पाटन से भरा नामांकन, धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने किया…

महासमुंद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 16 हजार साड़ियां बरामद कर जब्त किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये इन साड़ियों की कीमत करीब एक करोड़ रूपये बतायी जा रही है। महासमुंद के सिंघोड़ा थाना पुलिस ने इसी चेकिंग के दौरान ओडिशा बार्डर से सटी अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास एक ट्रक को पकड़ा।

बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच के दौरान ओडिशा के बरगढ़ की तरफ से आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 04 एल ई 5608 आता हुआ नजर आया। जांच करने पर उसमें अलग-अलग बोरियों में बड़ी संख्या में साड़ियां लोड पाई गईं।

पुलिस ने ट्रक को रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान ट्रक से करीब 16 हजार साड़ियां जब्त की गईं। बाजार में इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर के पास से साड़ियों से संबंधित कोई बिल या रसीद पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर सका। ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम सहदेव राना बताया है, जो कि झांरखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है।

इतने बड़े पैमाने पर साड़ियां कहां ले जाई जा रही थी, इसे लेकर पुलिस की पूछताछ में पहले तो ड्राइवर ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में उसने बताया कि वो चिरकुंडा धनबाद से साड़ी लोड कर सूरत लेकर जा रहा था। हालांकि पुलिस को शक है कि साड़ियां छत्तीसगढ़ चुनाव में मतदाताओं को बांटकर वोटर्स को प्रभावित करने के लाई जा सकती हैं। पुलिस ने ट्रक सहित साड़ियों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

दुर्ग में ज़प्त हुई लाखों रुपए की चादर

जेवरा सिरसा चौकी और एसएसटी ने मिलकर एक ट्रक में बिना दस्तावेज के अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 15 लाख रुपये के चादर को जब्त किया है। मौके पर चादर परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज न मिलने पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि रविवार को जेवरा सिरसा चौकी के सामने लगाए गए एसएसटी प्वाइंट पर एक ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीएन 0951 को रोककर उसकी तलाशी ली गई।

भैयाजी ये भी देखें : महंत रामसुंदर दास के पिता का निधन, सीएम बघेल और बृजमोहन…

तलाशी में उसमें भारी मात्रा में चादर मिले। ट्रक चालक से उन चादरों के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई भी दस्तावेज नहीं दे सका। इसके बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने चादरों को जब्त कर लिया है। जब्त चादरों की कीमत करीब 15 लाख रुपये आकी गई है। फिलहाल अभी चादरों की खरीदी और परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। यदि दस्तावेज पेश कर दिए जाते हैं तो चादरों को छोड़ दिया जाएगा।