दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के ध्रूर नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक दंतेवाड़ा में चार IED बम बरामद हुए है। CRPF की टीम ने ये बरामदगी की है। सर्चिंग के लिए निकली टीम की सूझबुझ से किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। वही इन चारों आईईडी बम को मौके पर ही डिस्पोज़ कर दिया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : IED ब्लास्ट के बाद नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर
IED माओवादियों ने लगाए
जवानों को सर्चिंग के दौरान ब्लास्ट कर नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये IED माओवादियों ने लगाए थे, जिनके मंसूबो पर CRPF की टुकड़ी ने अपनी समझदारी और सूझबूझ के चलते पानी फेर दिया है।
आईईडी की बरामदगी CRPF की 231 वीं बटालियन ने की है। यह मामला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर-कोंडासवली मार्ग का बताया गया है।
IED डिफ्यूज के दौरान घायल हुआ जवान
आईईडी बरामद करने के बाद CRPF की 231 वीं बटालियन उसे डिफ्यूज करने में लग गई थी, जिस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है । बता दें कि जवानों को सर्चिंग के दौरान IED मिला है। यह मामला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर-कोंडासवली मार्ग का बताया गया है।