spot_img

विजय बघेल ने दाख़िल किया नामांकन, अब तक 43 अभ्यर्थी के 64 फ़ार्म जमा…

HomeCHHATTISGARHविजय बघेल ने दाख़िल किया नामांकन, अब तक 43 अभ्यर्थी के 64...

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सांसद विजय बघेल ने अपना नामांकन दाखिल किया। विजय बघेल के साथ दुर्ग जिले के दो अन्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों ने भी शुभमुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल किया है। दुर्ग लोकसभा के सांसद व पाटन से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार ललित चंद्राकर, अहिवारा से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक डोमन लाल कोसेवाडा ने अपना नामांकन फार्म जमा किया है।

भैयाजी ये भी देखें : केवल दशहरा के दिन खुलते है रायपुर के इस मंदिर के…

गौरतलब है कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज दूसरे दिन कुल 59 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सबसे अधिक अहिवारा और सक्ती विधानसभा क्षेत्रों में 4-4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर, जैजैपुर, रायपुर ग्रामीण, डौण्डीलोहारा से 3-3 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

भैयाजी ये भी देखें : खड़ग, त्रिशूल, तलवार जैसे कई शस्त्रों के साथ वीर मुद्रा में…

वहीं मनेन्द्रगढ़, कोटा, मस्तूरी, बिलाईगढ़, कुरूद, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, साजा, बेमेतरा, कटघोरा से 2-2, भरतपुर-सोनहत, बैकुण्ठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, सामरी, रायगढ़, सारंगढ़, रामपुर, मरवाही, तखतपुर, बिलासपुर, अकलतरा, पामगढ़, बसना, खल्लारी, भाटापारा, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर से 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। इस प्रकार अब तक द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए 43 अभ्यर्थियों ने 64 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।