रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान की तारीख को बदलने की मांग अब ज़ोर पकड़ रही है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मांग उठाई थी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी आज इस मांग को उठाया।
भैयाजी ये भी देखें : रायपुर दक्षिण से कन्हैया को मिले टिकट, समर्थकों ने की नारेबाज़ी…
अब सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामलें में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामलें में निर्वाचन आयोग से पत्राचार करने की बात कहीं है। सीएम बघेल ने कहा कि “आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग से विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख को बदलने के लिए पत्र लिखा जाएगा।”