फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में डबल मर्डर (Double murder) घटना सामने आ रही है। फतेहपुर के असोरा थाना में तालाब में दो सगी बहनों का शव मिला है। शव गांव में रहने वाले दलित परिवार की बेटियों का है।
शव पर आरोपियों ने धारदार हथियार से इतने वार किए कि दोनों की एक-एक आंख फूटी हुई थी। नाबालिगों के हाथ धान के पुआल से बंधे थे। परिजनों ने रेप के बाद हत्या करने की आशंका जाहिर की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
भैयाजी ये भी पढ़े : अच्छी खबर: भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू
चना साग तोडऩे गई थी बहनें
घटना (Double murder) असोथर थाना इलाके की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा सहित कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौका-ए वारदात पर पहुंचे। घटना स्थल पर मौजूद मृतका के चाचा ने शव देखने के बाद रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है। चाचा की बात सुनकर पुलिस भड़क गई और वर्दी का रौब दिखाने लगी तो परिवार वालों ने पुलिस की गुंडागर्दी का विरोध किया। परिवार वालों के मुताबिक दोनों सगी बहनें चना की साग तोडऩे खेतों की तरफ गई हुई थीं। जब वे देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी खोजबीन करना शुरू की। देर रात दोनों का शव तालाब में पड़ा हुआ मिला।
भैयाजी ये भी पढ़े : दिल्ली में धमाका करने की साजिश कर रहे लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार
डूबने से मौत
परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने बयान जारी किया है। मामलें में एसपी प्रशांत वेरामा ने बताया की असोथर थाना क्षेत्र में छिछनी गांव के तालाब में दो नाबालिग बच्चियों की लाश (Double murder) मिली है ,गांव वालों के मुताबिक दोनों बच्चियां तालाब में सिंघड़ा तोडऩे आई थी जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.