spot_img

प्रधानमंत्री आए कोरोना संक्रमित सांसद के संपर्क में, खुद को किया आइसोलेट

HomeINTERNATIONALप्रधानमंत्री आए कोरोना संक्रमित सांसद के संपर्क में, खुद को किया आइसोलेट

ब्रिटेन। कोरोना संक्रमित सांसद के संपर्क में आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। साल की शुरुआत में उन्हें कोरोना संक्रमण हो चुका है। इस दौरान वे आईसीयू में भर्ती भी रहे थे। हालांकि इस बार उन्हें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नही हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

भैयाजी ये भी देखे-  वाशिंगटन की सड़क पर उतरे ट्रंप समर्थक, रखी ऐसी शर्त कि बढ़ाई गई व्हाइट हाउस की सुरक्षा

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) के प्रवक्ता ने कहा, कि वे डाउनिंग स्ट्रीट से काम करना जारी रखेंगे। जॉनसन ब्रिटेन सरकार की कोरोनावायरस से लडऩे की रणनीतियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री सभी नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया है।

ट्वीट कर दी जानकारी

बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) ने ये जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा, आज मुझे एनएचएस टेस्ट और ट्रेस ने सूचित किया है कि मुझे सेल्फ आइसोलेट होना चाहिए, क्योंकि मैं एक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हूं। मुझे कोई लक्षण नहीं हैं पर मैं नियमों का पालन करुंगा। मैं काम करना जारी रखूंगा क्योंकि मैं सरकार की महामारी प्रतिक्रिया का नेतृत्व कर रहा हूं। नियमों के मुताबिक अब उन्हें 10 दिनों तक आइसोलेट रहना होगा।

भैयाजी ये भी देखे- रईस एलन मस्क ने एक दिन में कराए 4 कोविड टेस्ट, दो पॉजिटिव-दो निगेटिव

गुरूवार को की थी सांसदों से मुलाकात

डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री जॉनसन ने सांसदों से मुलाकात की थी। इसमें कंजर्वेटिव पार्टी के एक सदस्य, ली एंडरसन अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी वजह से प्रधानमंत्री जॉनसन ने खुद को आइसोलेट किया है। पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री जॉनसन के कार्यालय की ओर से सूचना दी गई थी कि उनके सबसे शक्तिशाली और ब्रेक्जिट रेफरेंडम के अनुभवी, डोमिनिक कमिंग्स, अगले महीने से उनके लिए काम नहीं करेंगे।