spot_img

शराब के नशे में मंदिर में पेशाब करने वाला आरक्षक निलंबित, रायपुर SSP ने की कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHशराब के नशे में मंदिर में पेशाब करने वाला आरक्षक निलंबित, रायपुर...

रायपुर। राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाने के प्रधान आरक्षक का नशे में धुत्त एक शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रधान आरक्षक रायपुर के एक मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर खड़े होकर पेशाब करते नज़र आ रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : महिला सुरक्षा के प्रति बेहत संवेदनशील छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार

इधर इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कार्यवाही की है। एसएसपी अग्रवाल ने कार्रवाई करते आरक्षक को सस्पेंड किया है।

सस्पेंड आदेश में लिखा है कि थाना सरस्वती नगर में पदस्थ प्रआर. क. 1050 कुलभूषण सिंह विडियो फूटेज में वर्दी धारण किए हुए शराब सेवन कर नशे में होना प्रतीत हो रहा है व नशे की हालत में एक मंदिर के बाहर अशोभनीय कृत्य करते हुए विडियो फुटेज में दिखाई पड़ रहा है। प्रभार. क. 1050 कुलभूषण सिंह का उक्त कृत्य पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के फलस्वरूप प्रआर.क. 1050 कुलभूषण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।