अयोध्या /दिवाली का त्यौहार हो और अयोध्या (ayodhya )की बात न हो तो फिर शायद ये दीवाली अधूरी ही लगेगी। जी हाँ राम जी की नगरी आयोध्या (ayodhya )में आज फिर से इतिहास रचा गया है पुरे 5.84 लाख दीयों की रोशनी के साथ आज अयोध्या फिर जगमगा उठी है।
रघुकुल नंदन, मर्यादा पुरुषोत्तम, प्रजा पालक, भक्त वत्सल, जन हितकारी, कृपानिधान प्रभु श्री राम की अद्भुत, अलौकिक पावन धरा श्री अयोध्या जी से 'दीपोत्सव-2020' के शुभ अवसर पर मेरा संबोधन… https://t.co/jZ09V5VUzI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 13, 2020
राम की नगरी अयोध्या में आज शानदार तरीके से दिवाली मनाई गई जहा के ऐतिहासिक राम मंदिर में आज दियों से जगमग रौशनी की छटा देखते ही बन रही थी। बता दे कि राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद अयोध्या वासियों की यह पहली दिवाली है।जिसके तहत आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
आस्था, श्रद्धा और विश्वास की सर्वोच्च अभिव्यक्ति धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में पतित पावनी माँ सरयू के तट पर 'दीपोत्सव-2020' के पावन अवसर पर आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ… https://t.co/IOrODHE4LW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 13, 2020
सरयू घाट पर आज 5 लाख से अधिक दीयों को जलाया गया. इसके अलावा भी झांकी, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. अयोध्या वासियो का कहना था कि कोरोना काल के कारण छाए एक अंधेरे को अब मिटाने का मौका मिला है
अयोध्या की दिवाली क्यों है खास?
अयोध्या (ayodhya )में ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद ये पहली दिवाली है. ऐसे में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज का मुख्य कार्यक्रम दोपहर तीन बजे के बाद शुरू होगा, जिसका प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा.
#WATCH: Earthen lamps lit on the bank of River Saryu in Ayodhya as part of 'Deepotsava' celebrations. #Diwali pic.twitter.com/JzdhP7101y
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2020
इस बार के कार्यक्रम में महिलाओं की प्रतिभागिता बड़े स्तर पर रही। क्योंकि यूपी सरकार मिशन शक्ति को चला रही है. हर बार की तरह राम की पौड़ी को लाखों दीयों से रोशन किया गया इसके अलावा अयोध्या में मौजूद सभी मंदिरों, घरों के बाहर भी दीये जलाए गए करीब 5.50 लाख दीयों से अयोध्या को रोशन किया गया। ये अपने आप में रिकार्ड है।