spot_img

किसानों को नहीं दे रहे थे बिल, बैगर दस्तावेज़ कीटनाशकों का भंडारण, पांच दुकानदारों को नोटिस

HomeCHHATTISGARHकिसानों को नहीं दे रहे थे बिल, बैगर दस्तावेज़ कीटनाशकों का भंडारण,...

बेमेतरा। जिले में खरीफ सीजन में किसानों को समय पर खाद-बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिला प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना के निर्देशानुसार बीते बुधवार को बेमेतरा जिले में संचालित फर्म राम कृषि केन्द्र बाबामोहतरा,

भैयाजी ये भी देखे : मत्स्य बीज उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना पांचवा बड़ा राज्य

किसान मितान कृषि केन्द्र नवागांव खुड़मुड़ी, किसान कृषि सेवा केन्द्र नवागांव खुडमुड़ी, दीप कृषि केन्द्र बालसमुंद एवं नवीन कृषि केन्द्र चंदनू का निरीक्षण पेस्टिसाइड इंस्पेक्टर डॉ श्याम लाल साहू के द्वारा किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि उक्त विक्रेताओं के द्वारा कृषकों को नियमानुसार बिल नहीं दिया जा रहा है, स्कंध पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है और बिना पीसी के कीटनाशकों का भंडारण किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बाजार में बेचने के फिराक में थे “करील” कांगेर घाटी उड़नदस्ता…

जिस पर किसान कृषि सेवा केन्द्र नवागांव खुडमुड़ी एवं नवीन कृषि केंद्र चंदनू में कीटनाशकों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी पांचो फर्म को कारण बताओ नोटिस ज़ारी किया गया है।