रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया का CM Bhupesh Baghel अब कथित तौर पर राजनीति के “बाप” बन गए है। ये दावा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर CM Bhupesh Baghel के फैंस कर रहे है।
दरअसल बिहार विधान सभा चुनाव समेत देशभर के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भले ही भाजपा के पक्ष में रहे, लेकिन छत्तीसगढ़ की एकमात्र विधानसभा सीट मरवाही पर कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की है।
भैयाजी ये भी पढ़े : मरवाही उप-चुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले डॉ. के.के. ध्रुव
इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस आलाकमान, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और CM Bhupesh Baghel को लगातार चुनाव का हीरो बताया जा रहा है। इसी बीच व्हाट्सएप, ट्वीटर और फेसबुक जैसे अलग-अलग प्लेटफार्म में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में CM Bhupesh Baghel को कथित तौर पर राजनीति का “बाप” बताया जा रहा है।
CM Bhupesh Baghel का फ़िल्मी एक्शन
वीडियों में CM Bhupesh Baghel बिल्कुल फ़िल्मी सीन की तरह स्लोमोशन में अपनी कार से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे है। जिसमें अपनी गाडी से उतरने के बाद वो लोगो और मौके पर तैनात पुलिस जवानों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ रहे है।
वीडियों मरवाही जीत के बाद CM Bhupesh Baghel के कांग्रेस मुख्यालय आने के दौरान का बताया जा रहा है, जहाँ आज मरवाही के नए विधायक डॉ के के ध्रुव का अभिनंदन किया गया। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म कमांडों का गाना “भाग भाग तेरा बाप आया” बज रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने भी इस वीडियों को ट्वीट किया है।
देखिए वीडियों…
व्हाट्सएप से प्राप्त …#marwahi_election pic.twitter.com/hL9IoFvigO
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) November 11, 2020
गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. के.के ध्रुव ने 38 हजार से अधिक वोटों से मरवाही विधानसभा उपचुनाव जीता है। भाजपा उम्मीदवार डॉ गंभीर सिंह को डॉ ध्रुव ने बड़े मतों से हराया है। मरवाही में डॉ. ध्रुव 38,132 वोटों से जीत गए।
भैयाजी ये भी पढ़े : मरवाही उप चुनाव : भाजपा बोली, लोकतंत्र में हार जीत स्वाभाविक प्रक्रिया
डॉ. ध्रुव पहले राउंड से ही लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए थे। सातवें राउंड में उन्होंने 17,390 वोटाें की निर्णायक बढ़त ले ली थी जिसके बाद से ही पार्टी कार्यालय और कार्यकर्ताओं के बीच जीत का जश्न शुरू हो गया था। डॉ. ध्रुव को कुल 83372 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह को 45,240 वोट मिले।