spot_img

Share Market में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार…सेंसेक्स 55 अंक लुढ़का

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार...सेंसेक्स 55 अंक लुढ़का

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 55 अंक नीचे 66,629 के स्तर पर खुला। हालाँकि निफ्टी में 3 अंक की तेजी रही, ये 19,748 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिल रही है।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ के सोने एवं हीरे के खनिज ब्लाकों के आबंटन के…

वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 82.00 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी।

शेयर बाजार (Share Market) पर दबाव बनाने का काम मेटल और FMCG सेक्टर के शेयर कर रहे हैं। TATA Steel, JSW Steel के शेयर टूट गए हैं। इसी तरह RIL और HUL भी टूटे हैं। जबकि L&T टॉप गेनर है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय बाजारों में तगड़ी मुनाफावसूली दर्ज की गई थी। BSE Sensex 887 अंक नीचे 66,684 पर बंद हुआ था।

गौरतलब शेयर बाजार (Share Market) में आज टाटा स्टील और TVS मोटर्स का अप्रैल-जून तिमाही का रिजल्ट जारी करेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे, जो बाजार की दिशा तय करेंगे। आने वाले सप्ताह में लगभग 380 कंपनियां अपने तिमाही आंकड़े जारी करेंगी,

भैयाजी ये भी देखें : प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन पर निक जोनस ने लुटाया प्यार…”हैप्पी बर्थडे माई लव”

जिनमें लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज ऑटो, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, सिप्ला, श्री सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेक महिंद्रा, ACC, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और NTPC जैसे बड़े नाम शामिल हैं।