जबलपुर। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट (AIRPORT) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुरक्षा के लिए तैनात दलों ने रनवे पर दो सियार घूमने की सूचना प्रबंधन को दी। आनन-फानन में डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग ने रेस्क्यु अमले ने पूरा एयरपोर्ट परिसर का सघन निरीक्षण किया, परिसर का चप्पा-चप्पा छानमारा लेकिन सियार कहीं नजर नहीं आए। फिर शाम को भी विभाग दल पहुंचा पर सियार नहीं दिखे।
भैयाजी यह भी देखे: राजधानी सहित कई राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए अपने राज्य का हाल
अधिकारी बोले- जहां से आए होंगे वहीं से वापस चले गए होंगे
जबलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि डुमना एयरपोर्ट (AIRPORT) के रनवे में दो सियार घुसे होने की सूचना मिली थी तुरंत ही रेस्क्यु टीम को भेजकर जांच कराई गई। शाम को भी दल ने सघन निरीक्षण किया लेकिन सियार नही मिले संभवत: वह जहां से आए होंगे वहीं से वापस चले गए होंगे। लेकिन एयर पोर्ट के रनवे में सियार की सूचना से एयरपोर्ट प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। विदित हो कि एक बार डुमना एयरपोर्ट के रनवे में एक जंगली सुअर घुस आया था लैडिंग कर रहे एक विमान के चके से टकरा गया था।