बालोद। हरेली तिहार से पहले घोठिया गांव (BALOD NEWS) में हड़कंप मच गया। जब गांव के लगभग 10 घरों में खून के छींटे मिले। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में पता चला की किसी जानवर का खून है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि खून जानवर का है, डरने की जरूरत नहीं है। यह पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
भैयाजी ये भी देखें : सीयू में 18 से 25 तक होगा पंजीयन, अगस्त के पहले हफ्ते में ऑफलाइन काउंसिलिंग
पुलिस ने बताया कि घोठिया गांव (BALOD NEWS) के कुछ घरों में खून के निशान मिले थे। पुलिस की जांच में पता चला कि खून के निशान कुत्ते के हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कोई जख्मी कुत्ता गांव के घरों में गया होगा जिसके खून के निशान है। जिस जगह पर खून के निशान मिले है, वहां कुत्ते के पंजो के निशान भी मिले है। वहीँ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की है कि डरने की अब कोई बात नहीं है।