spot_img

Live : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रायपुर, 76 सौ करोड़ की दे रहे सौगात

HomeCHHATTISGARHLive : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रायपुर, 76 सौ करोड़ की दे रहे...

 

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पहुंच गए है। वे यहां पर 76 सौ करोड़ की दस योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ कर रहे है।

कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही चार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णो, हरदीप पुरी के अलावा उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद है।

साइंस कॉलेज के मैदान में सरकारी योजनाओं का कार्यक्रम पहले होगा। 76 सौ करोड़ की दस परियोजनाओं का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में ही चार केंद्रीय मंत्री एक राज्य मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी शामिल होने पहुंचे है।

लोकार्पण

4 लेन रायपुर-कोडेबोड (988 करोड़)
4 लेन बिलासपुर-पथरापाली (1261 करोड़)
इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट कोरबा (136 करोड़)
रायपुर-खरियार रोड रेलवे लाइन दोहरीकरण (750 करोड़)
रावघाट परियोजना में केवटी- अंतागढ़ नई रेल लाइन (290 करोड़)

शिलान्यास

रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर झांकी-सरगी खंड (1368 करोड़)
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर सरगी-बासनवाही खंड (1471 करोड़)
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर बासनवाही-मारंगपुरी खंड (1307 करोड़)

शुभारंभ

0 आयुष्मान भारत परियोजना के तहत कार्ड वितरण

0 अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी