spot_img

Gold Price Hike : महंगा हुआ सोना, चांदी के कीमतों में आई गिरावट…

HomeINTERNATIONALBUSINESSGold Price Hike : महंगा हुआ सोना, चांदी के कीमतों में आई...

मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार की सुबह सोने की कीमतों में तेजी (Gold Price Hike) देखने को मिल रही है। वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। सोना 58 हजार रुपये के करीब बना हुआ है। सोने के भाव तेजी के साथ ट्रेड करते दिखे हैं।

भैयाजी ये भी देखें : शेयर बाजार में आज सब “मंगल” : रिकार्ड ऊंचाई पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 280.68 अंक की बढ़त

एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार की सुबह सोने के दाम में उछाल (Gold Price Hike) देखा जा रहा है। आज 5 अगस्त 2023 को डिलीवरी वाला सोना बढ़त के साथ 58410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है।

जबकि मंगलवार को यह 58409 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि कुछ देर बाद गोल्ड 58417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी।

चांदी में गिरावट

सोने में जहां तेजी (Gold Price Hike) है, वहीं चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट दिखी। एमसीएक्स पर बुधवार को 5 सितंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव गिरावट के साथ 70437 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। यह मंगलवार को 70542 रुपये पर बंद हुआ था।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर में 2 घंटे 40 मिनट बिताएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देंगे कई सौगात…ये है उनका शेड्यूल

वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव भी गिरावट के साथ 71768 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। यह मंगलवार को 71981 रुपये पर बंद हुआ था।