spot_img

शाह की सक्रियता पर लखमा ने कसा तंज, कहा- भगवान उनके साथ नहीं है तो जनता कहां से होगी

HomeCHHATTISGARHशाह की सक्रियता पर लखमा ने कसा तंज, कहा- भगवान उनके साथ...

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोबारा छत्‍तीसगढ़ (KAWASI LAKMA) आ सकते हैं। अमित शाह के 13 दिनों में दूसरी बार छत्‍तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

भैयाजी यह भी देखे: 2000 रुपए के नोट बंद होते ही नक्सलियों के पास से निकले रहे हैं गुलाबी नोट, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर शाह की सक्रियता पर छत्‍तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (KAWASI LAKMA) ने तंज कसा है। मंत्री लखमा (KAWASI LAKMA) ने अमित शाह के प्रदेश दौरे को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली ने अमित शाह को लात मार दिया। अब भगवान भी उनके साथ नहीं है तो जनता कहां से उनके साथ होगी।

कांग्रेस में शामिल हुए सुकमा के 30 आदिवासी

कवासी लखमा ने उस वक्‍त यह बयान दिया जब सुकमा के 30 आदिवासी कांग्रेस पार्टी (KAWASI LAKMA) में शामिल हो गए। ये सभी आदिवासी गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं। इन सभी लोगों ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के सामने कांग्रेस का दामन थाम लिया।