पलक्कड़। वंदेभारत एक्सप्रेस (VANDEBHARAT EXPRESS) में रविवार को अजीबोगरीब घटना हुई। केरल के उत्तरी कासरगोड जिले से ट्रेन में चढ़े एक युवक ने स्वयं को ट्रेन के वाशरूम में बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद भी वह बाहर आने को तैयार नहीं था।
भैयाजी यह भी देखे; मानसून की पहली बारिश से तबाही, अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत
वाशरूम का दरवाजा तोड़कर निकाला गया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के शोरनुर रेलवे स्टेशन पहुंचने (VANDEBHARAT EXPRESS) पर वाशरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। टीवी चैनल पर दिखाई गई घटना के दृश्यों के अनुसार, वाशरूम से बाहर निकालने पर लाल धारीदार टी-शर्ट पहना युवक डरा नजर आया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में युवक खुद को महाराष्ट्र का बता रहा था और हिंदी में बातचीत कर रहा था लेकिन बाद में उसने बताया कि वह कासरगोड का है।
किसी के पीछा करने से डरा युवक उसकी पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है। उसके पास टिकट (VANDEBHARAT EXPRESS)भी नहीं था। उसने आरपीएफ को बताया कि कोई उसका पीछा कर रहा था और उससे बचने के लिए वह वाशरूम में घुसा और खुद को अंदर से बंद कर लिया। उसने यह भी बताया कि कन्नूर और कोझिगोड में ट्रेन के रुकने पर आरपीएफ और अधिकारियों के बार-बार निर्देश के बावजूद वह जानबूझकर वाशरूम से बाहर नहीं आया।