रायपुर। छत्तीसगढ़ में शातिर ठग रोज नए-नए हथकंडे (RAIPUR NEWS)अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं। पंडरी इलाके के दलदल सिवनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। 62 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी के मोबाइल पर अज्ञात युवती ने वाटसएप वीडियो कालिंग कर अश्लील वीडियो दिखाते हुए रिकार्ड कर लिया।
इसके बाद गिरोह से जुड़े दूसरे शख्स ने खुद को दिल्ली का आइपीएस (RAIPUR NEWS) अफसर बताकर वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर देने की धमकी देकर करीब 10 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए। ठगी के शिकार बुजुर्ग की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस चारसौबीसी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पंडरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलदल सिवनी रोड मोवा निवासी टी. राव (62) सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। 11 अप्रैल की रात सात से 10 बजे के बीच मोबाइल नंबर 8932801764 से उनके मोबाइल पर एक युवती का वीडियो काल आया। काल उठाते ही युवती ने अचानक अपने कपडे उतार दिए और टी.राव से भी कपड़े उतारने को कहा। फिर दूसरे दिन से युवती मोबाइल नंबर 8932801764, 8962074946, 7847910487, 7898356058, 8932801764 और 8708826679 से लगातार वाट्सएप काल कर उनकी बनाई गई अश्लील वीडियो और फोटो प्रसारित कर देने की धमकी देने लगी।
इस बीच एक और काल करने वाले ने खुद को दिल्ली (RAIPUR NEWS) से आइपीएस विजय प्रकाश बताते हुए कहा कि आपके द्वारा लड़कियों से बातचीत की जाती है। लड़कियों के साथ अश्लील फोटो देखा और दिखाया जाता है। आपका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। यदि वीडियो प्रसारित करने से बचना है तो बताए गए बैंक खाते में पैसा जमा कर दें। बुजुर्ग ने बदनामी के डर से कई किस्तों में कुल 9,87,500 रुपये बताए गए बैंक खाते में जमा कर दिए। इसके बाद भी ठग अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगे। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर टी. राव ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।