spot_img

बड़ी ख़बर : तहसीलदारों का नहीं होगा संलग्नीकरण, ज़ारी हुआ आदेश

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : तहसीलदारों का नहीं होगा संलग्नीकरण, ज़ारी हुआ आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व विभाग ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदस्थापना को लेकर के महत्वूर्ण आदेश ज़ारी किया है। विभाग के विशेष सचिव अनुराग पांडेय के हस्ताक्षर से ज़ारी हुए इस आदेश में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की लंबित मांग को पूरा किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : IAS जनक प्रसाद बने आबकारी आयुक्त, रिलीव किए…

ज़ारी आदेश में ये कहा गया है कि तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का संलग्नीकरण न किया जाए, साथ ही साथ ही उन्हें उनके मूल पद पर पदस्थ रहने दिया जाए। वही अधीक्षक सहायक अधीक्षकों को तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद पर जिम्मेदारी न दी जाए।

भैयाजी ये भी देखें : धान, चांवल और खरीदी पर सियासत तेज़, मंत्री अकबर बोले, साव…

गौरतलब है कि हाल ही में तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के लिए गठित कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के जरिये प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा गया था। वर्तमान में बढ़ते कार्य की अधिकता के बीच तहसीलदारों की मांग पर शासन ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश भी जारी किया है।