spot_img

ESMA पर भड़के पटवारी, जलाई प्रतियां…कहा-हम तैयार करें कार्यवाही…

HomeCHHATTISGARHESMA पर भड़के पटवारी, जलाई प्रतियां...कहा-हम तैयार करें कार्यवाही...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को काबू में करने के लिए भूपेश सरकार ने ESMA लगा दिया है। जिसके बाद पटवारियों के बीच इस बात का जमकर गुस्सा फूटा है। ESMA का राजपत्र में प्रकाशन होने के बाद आक्रोशित पटवारियों ने गुरुवार को एस्मा आदेश की प्रतियां जला कर विरोध जताया। पटवारियों ने सरकार के ESMA लगाए जाने के फैसले को तुगलकी बताया है।

भैयाजी ये भी देखे : पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन की SSP को चिट्ठी, पुलिस के संरक्षण में…

आंदोलित पटवारियों ने कहा कि “हमने अब भी सरकार से बातचीत के लिए रास्ता खुला रखा है, बशर्तें सरकार पहल तो करें। अब एस्मा लगा दिया गया, लेकिन आदेश की कॉपी तक नहीं दी। उन्होंने एक स्वर में कहा कि हम तैयार हैं, सरकार चाहे जो कार्रवाई कर ले।”

गौरतलब है कि प्रदेशभर के पटवारी अपनी आठ मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। पटवारियों के इस आंदोलन से राजस्व विभाग के कई महत्वपूर्ण काम काज अटके हुए है। वही मई महीने से अब तक ज़मीनों की खरीदी बिक्री, पंजीयन समेत कई महत्वपूर्ण कामकाजों में इसका असर देखने को मिल रहा है।

ये है पटवारियों की 8 सूत्रीय मांग

  • वेतन विसंगति को दूर कर वेतन में बढ़ोत्तरी की जाए।
  • वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन किया जाए. राजस्व निरीक्षक के कुल पदों मे 50% पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर और 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर प्रमोशन किया जाए. साथ ही 5 वर्ष पूर्ण कर चुके पटवारियों को
  • राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाए।
  • संसाधन और भत्ते की मांग।
  • स्टेशनरी भत्ते की मांग।
  • अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता की मांग।
  • पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने की मांग।
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त की जाए।
  • बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए।